व्यापारी से 2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार ।

 


गाजियाबाद से दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम से राजेंद्र चौधरी की रिपोर्ट

गाजियाबाद ।21 तारीख को गाजियाबाद के व्यापारी भुवन गोयल को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक बंद लिफाफा भेजा गया जिसमें दो करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई थी जिसमें फिरौती की रकम न देने पर व्यापारी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके मद्देनजर गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए पांच टीमों का गठन किया गया था जिसमें सीसीटीवी फुटेज पर लोकल इनपुट इंटेलिजेंस व मुखबिर की सूचना पर व्यापारी से फिरौती व रंगदारी मांगने वाले आलमगीर और दानिश को गिरफ्तार किया गया है गौरतलब है की अभियुक्त आलमगीर और दानिश पिता पुत्र है जिसमें पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि गाजियाबाद के हापुड़ मोड़ के पास मुकुंद नगर में भुवन गोयल के पिता राजेश गोयल की पावर लाइन फैक्ट्री में पेंट करने का काम पिछले 18 साल से कर रहा था जहां से राजेश गोयल ने वर्ष 2019 से उसे यह कहकर निकाल दिया कि काम की मंदी चल रही है आलमगीर के तीन बच्चे हैं दो बेटे व एक बेटी आलमगीर ने तीनों बच्चों की शादी की वह कुछ पर्सनल लोन भी लिया था जिसके कारण अभियुक्त आलमगीर पर काफी कर्ज हो गया था कर्ज को न चुकाने व राजेश गोयल की वजह से कर्ज डूबने की वजह मानकर आलमगीर ने अपने बेटे दानिश के साथ मिलकर राजेश गोयल के बेटे भुवन गोयल को फिरौती मांगने का यह षड्यंत्र रचा था पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments