हम समृद्धि, समाज कल्याण और न्याय की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लेेते है। डाक्टर महेश शर्मा

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
नोएडा। दिनांक 26 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को माननीय सांसद गौतमबुद्धनगर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा विधानसभा के विभिन्न सोसाइटियों में महागुन मीराबेला, सैक्टर 79, आम्रपाली सिलिकाॅन सिटी सैक्ट 76, प्रतीक लाॅरेल सैक्टर 120, हाईड पार्क, गौर ग्रान्डियर सैक्टर 119, कार्तिक कुंज सैक्टर -44, आम्रपाली सफायर एवं सरस्वती एन्क्लेव सैक्टर -143, नोएडा में ध्वजारोहण कर स्थानीय निवासियों को राष्ट्रीय पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। संबोधन के दौरान माननीय सांसद ने अपने वक्तव्य के दौरान कहा कि आज 75वें गणतंत्र दिवस को हम सभी मिलकर गर्व से मना रहे है। हम समृद्धि, समाज कल्याण और न्याय की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लेेते है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे संविधान निहित मूल्यों का और उन्हे बनाये रखने की साझा जिम्मेदारी का हिस्सा है। जब हम अपने गणराज्य की जयंति को मनाते है तो हम अपने समृद्धि एवं विविध लोकतंत्र को मार्गदर्शित करने वाले सिद्धान्तों को चिन्हित करते है। उसके उपरान्त भाजपा युवा मोर्चा द्वारा बाईक रैली का शुभारंभ सैक्टर 33ए, नोएडा में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अन्ततः उत्तर प्रदेष दिवस के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर वहां पर छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उनको पुरस्कृत किया एवं माननीय प्रधामंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प देव से देष एवं राम से राष्ट्र की चेतना को निष्चित करने के लिए शपथ लिया एवं 2047 विकसित भारत के लिए अग्रसर है एवं माननीय प्रधानमंत्री जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आहवान किया एवं संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, रोहित कुमार, मंडल अध्यक्ष पंकज झा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप चैहान, महेष शर्मा मण्डल अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा, जिला महामंत्री उमेष त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रामनिवास यादव, ओमबीर अवाना, मान सिंह चैहान, महेष चैहान, केषव पंडित, रामबाला षर्मा, किरन कुषवाहा, आकाष, देवेन्द्र, निखिल जैन, दिनेष तिवारी, षिव शंकर गुप्ता, शादीराम नागर, मटरू नागर, संजय कसाना, रीता सागर, कपिल भाटी, रवि श्रीवास्तव, आसिक सैफी, अषोक वर्धमान, प्रदीप जोहरी, राजबीर सिंह, षंभू प्रसाद, अविनाष सिंह, गोविन्द कुमार, अनुभूति टंडन, निखिल सिंघल आदि काफी संख्या में वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे। 


अंकित अरोड़ा
8929902854

Post a Comment

0 Comments