खून की जांच कराने के लिए जाना पड़ रहा प्राइवेट लैब!

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स मसूद हक्कानी विशेष संवाददाता अम्बेडकर नगर ।
अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को खून की जांच कराने के लिए जाना पड़ रहा प्राइवेट लैब।
अम्बेडकर नगर महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों को खून की जांच के लिए बाहर प्राइवेट लैब में जाना पड़ रहा है डाक्टर मरीज़ देखने के बाद खून की जांच लिख रहें हैं जब मेडिकल कॉलेज के 8 नम्बर काउंटर पर आप जांच के लिए पैसा जमा करने जाएंगे तो आपको कहा जाएगा कि यह जांच यहा पर नही हो पाएगी आप बाहर के लैब से करा लें जो जांच मेडिकल कॉलेज में 100 रुपए में हो जाती वह जांच बाहर प्राइवेट लैब में मरीजों को 500 रुपए देना पड़ता है जब मेडिकल कॉलेज इंचार्ज को फोन कर सम्पर्क कर इस की जानकारी लेने की कोशिश की गई कि क्या खून जांच करने की मशीन आपके मेडिकल कॉलेज लैब में उपलब्ध है या नहीं तो मेडिकल कॉलेज इंचार्ज का फोन नही उठ रहा है शायद वह बात करने से बचना चाहते हैं जिस तरह से केंद्र और यूपी सरकार स्वास्थ्य को लेकर गंभीरतापूर्वक काम कर रही है और मरीजों की सुविधा के लिए हौस्पिटल बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी जा रही है वही महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज अम्बेडकर नगर में मरीजों को बाहरी दवा और बाहरी जांचें से परेशानी हो है मेडिकल कॉलेज में अधिकतर ग़रीब मरीज़ इस आशा के साथ जातें हैं कि सरकार की बेहतर सुविधा से 1 रुपए के पर्चे से डाक्टर को दिखाकर दवा लेकर आ जाएंगे लेकिन डाक्टर और मेडिकल कॉलेज में बैठे स्टाफ ने लोग बाहरी जांच और दवा लिखकर मरीजों को परेशान करने का कार्य कर रहें हैं

Post a Comment

0 Comments