ग्राम नवादा कला में नाबार्ड एवं परिवार सोसाइटी के सहयोग से फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन फ,पी,ओ का उद्घाटन किया गया, ।

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

हापुड़। जिले के सिंभावली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम नवादा कला में नाबार्ड एवं परिवार सोसाइटी के सहयोग से फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (फ,पी,ओ)का उद्घाटन किया गया, जिसमें मुख्य अधिकारी। उपकृषि निदेशक हापुड डॉ विपिन द्विवेदी, नाबार्ड के हापुड़ जिले के जिला विकास प्रबंधक डीके सिंह, हापुड़ जिले के एलडीएम रमन जी, एफएलसी रोशन लाल ,कृषि विज्ञान केंद्र हापुड़ के पशु डॉक्टर प्रमोद मडके जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार जी परिवार सोसाइटी के सचिव ललित कुमार त्यागी परिवार सोसाइटी के परियोजना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ,भारत सिंह एवं ग्राम विकास फार्मर प्रोड्यूसर के निदेशक तथा अन्य सैकड़ो ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ,के घर में मीटिंग का आयोजन किया गया इस गांव में बीजऔर खाद की दुकान का फीता काटकर  उद्घाटन किया गया।            उप कृषि निदेशक डॉक्टर विपिन द्विवेदी  ने बताया की की फार्मर प्रोड्यूसर के लिए फार्म  मशीनरी बैंक की योजना है जिसमें लगभग 15 लख रुपए का  अनुदान दिया जाता है जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड हापुड़ से डीके सिंह ने बताया कि (फ,पी,ओ)के अंतर्गत किसानों को विभिन्न कार्य के प्रशिक्षण नाबार्ड के द्वारा दिलाए जाते हैं किसानोकी आवश्यकता अनुसार उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर  प्रमोद ने बताया कि पशुओं में होने वाली समस्याओं के लिए किसानों को जागरूक होना जरूरी है उन्होंने पशुओं में होने वाली बीमारियों का और उनके रोकथाम की जानकारी किसानों को दी एफएलसी रोशन लाल ने बैंक की जानकारी दी हापुड़ जिले के एलडीएम रमन ने बताया कि किसानों को फसल का बीमा करना चाहिए बैंक से लिया ऋण समय पर देना चाहिए जिससे उनके शाखबैंक में अच्छी हो और उन्हें भविष्य में आराम से ऋण मिल सकें परिवार सोसाइटी के सचिव ललित कुमार ने बताया की फारमर प्रोड्यूसर बनने का उद्देश्य किसानोकी आमदनी में वृद्धि करना है इसमें किसान लोग अपनी कंपनी बनाकर विभिन्न तरह के व्यवसाय कर सकते हैं किसानों को बीज,खाद के लाइसेंस परिवार सोसाइटी के सहयोग से एवं नाबार्ड के सहयोग से प्राप्त कराए गए हैं आज का जो उद्घाटन हुआ है इसमें आसपास के विभिन्न गांव के लगभग 100 से ज्यादा किसानों ने प्रतिभाग किया है मंच का संचालन परिवार समिति के परियोजना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने किया इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार कंपनी के निदेशक अमित कुमार तस्वीर सिंह धर्मेंद्र सिंह यशपाल सिंह इंद्रजीत सिंह राहुल कुमार एवं अन्य।

Post a Comment

0 Comments