फ्यूचर लाइन टाईम्स
थाना खोड़ा पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है| जिनमें पहले का नाम शहनवाज उर्फ शानू सुपुत्र जलालुद्दीन निवासी गाजीपुर दिल्ली, दूसरा आशिफ सुपुत्र मुजफ्फर निवासी गाजीपुर दिल्ली, तीसरा रिहान पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी बहादुरगढ़ जिला बिजनौर, चौथा सुशील कुमार सुपुत्र रामपुकार निवासी गाजीपुर दिल्ली, पांचवां विशाल उर्फ सलमान सुपुत्र अनीश निवासी गाजीपुर दिल्ली| पुलिस को इन पांचों शातिर चोरों के पास से 16 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद हुई हैं| एसपी सिटी मनीष मिश्रा ने बताया कि शातिर चोर रात्रि में घर के बाहर खड़े वाहनों को अपना टारगेट करते थे। और गाड़ी की असली नंबर प्लेट बदलकर इंजन नंबर चेचिस नंबर छतिग्रस्त कर नई नंबर प्लेट लगाकर फर्जी कागजात तैयार कर, उसको बेच दिया करते थे| वाहन चोरी द्वारा प्राप्त हुए पैसों से यह अपने दोस्तों को घुमाने का शौक पूरा करते थे और नए साल पर बाहर जाया करते थे। तथा नए साल पर गोआ जाया करते थे। घूमने के जड़ शौकीन थे जिसमें ज्यादातर पैसे को खर्च किया करते थे। चेकिंग में पुलिस द्वारा चेकिंग पर रोकने से ये भाग गए। जिसके बाद इन्होंने रोक गया और इनके पास से यह सभी बाइक बरामद हुए हैं। रोके जाने पर हुआ और पुलिस को 16 मोटरसाइकिल और 2 स्कूटी बरामद हुई है| एस पी सिटी ने बताया कि इनका अपराध के इतिहास में बेहद ही पुराना रिकॉर्ड रहा है।इन्होंने दिल्ली एनसीआर से हज़ारों की संख्या से बाइक बाइक चुराई हैं। इन 5 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि इलाके में चोरी की वारदातों पर रोक लगेगी|
बाइट मनीष मिश्रा, एस पी सिटी, ग़ाज़ियाबाद
0 टिप्पणियाँ