मनोज तोमर , नोएडा : संस्कार भारती नोएडा शाखा के कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के नृत्य व गायन मे निपुण कलाकारों ने अदभुत व अकल्पनीय प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया।आदरणीय प्रेम सागर प्रेम जी,विनय विक्रम सिंह जी, गोविंद पँवार जी सभी के अपार सम्मान व स्नेह को हार्दिक वन्दन।भगवान योग योगेश्वर आप सभी की मनोकामना पूर्ण करे।जय श्री राधे कृष्णा।
0 टिप्पणियाँ