राम अवध भगत रिपोर्टर, गौतमबुद्धनगर : प्रदेश में आम जनमानस को सुरक्षित एवं खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में सभी मंडलों पर खाद्य पदार्थ विश्लेषण प्रयोगशाला स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस योजना के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स योजना के अंतर्गत मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब को जनपदों में मौके पर खाद्य पदार्थों की जांच हेतु भेजा जा रहा है । इस क्रम में आज गौतम बुद्ध नगर में एक मोबाइल वेन का आगमन हुआ, जिसको अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह द्वारा झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थों की मौके पर जांच करने हेतु रवाना किया गया । इससे पूर्व अपर जिला अधिकारी द्वारा मोबाइल वैन में उपस्थित विश्लेषकों द्वारा मौके पर खाद्य पदार्थों के विश्लेषण की संपूर्ण प्रक्रिया को देखा गया । यह जानकारी जिला अभिहित अधिकारी संजय शर्मा के द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ