-->

जेवर में बीती रात भाजपा  कार्यकर्ता को मारी गोली ।

ग्रेटर नोएडा-जेवर में बीती रात भाजपा  कार्यकर्ता को मारी गोली,  घायल अवस्था में कैलाश अस्पताल में भर्ती, जेवर से भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष  हरि ओम को रात्रि खेत पर जाते समय मारी गोली, जेवर के गांव हुमायूंपुर का  निवासी है घायल के लेफ्ट बाजू में गोली लगी है खतरे की कोई बात नही है  घायल की माने तो गोली चलाने वालों में एक उसी का भाई है दूसरा अज्ञात है हॉस्पिटल में पहुंची पुलिस ने घायल से बात कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ