मनोज तोमर ,ग्रेटर नोएडा- आगामी 1 सितंबर गुर्जर ग्रेटर नोएडा के मिहिर भोज पार्क के प्रांगण में सम्राट मिहिर भोज की जयंती के अवसर पर मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर रविवार को अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की टीम ने जिलाध्यक्ष श्यामसिंह भाटी के नेतृत्व में कैलाशपुर, खेड़ी, भनौता, सुनपुरा, सदल्लापुर, वैदपुरा,बिश्नोली, सादोंपुर, बादलपुर, कूड़ी खेड़ा, महावड़, बंबावड़, रूपवास आदि गांव का दौरा किया | इस मौके पर सभी मुख्य व्यक्ताओ ने अलग-अलग तरह से अपने अपने विचार रख कर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील ग्रामीणों से की व इस मोके पर सन्नी तेगा प्रधान ने गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी के बारे मे बताते हुए कहा कि सम्राट मिहिर भोज 36 बिरादरी के राजा थे और उन्होने लगभग 50 वर्ष राज किया और उनकी सेना मे सभी 36 बिरादरी के लोग शामिल थे और समय आ गया है कि हम अपने युवा साथियो को उनके बारे मे बताये क्योकी सभी युवा साथियो को ऐसे महान राजा के बारे मे जानकारी बहुत कम है । इस मोके पर मुख्य रूप से सतेंदर गुर्जर,डॉ महेंद्र भाटी, विकास भनौता, जतन भाटी, मनीष भाटी, जगदीश नंबरदार, आलोक नागर,महेंद्र भाटी, अतुल भाटी, विकास भाटी, बृजेश भाटी,डॉ देव नागर,सुमित नागर,पंकज नागर, प्रमोद प्रधान,आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ