-->

14 वां  लव-कुश भव्य प्रभु श्रीराम लीला महोत्सव 29 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक

मनोज तोमर ,गाजियाबाद : इंदिरापुरम क्षेत्र में रामलीलाओं की जननी  एवम दिल्ली-एनसीआर की सर्वश्रेष्ठ रामलीला में शुमार, दो बार की गाजियाबाद की सर्वश्रेष्ठ रामलीला घोषित हो चुकी धरोहर की रामलीला , जिसका आयोजक धरोहर परिवार है,  इस वर्ष अपना 14 वां  लव-कुश  भव्य प्रभु श्रीराम लीला महोत्सव - 2019  की तैयारी में जुट गया  है, 29 सितम्बर  से 8 अक्टूबर, 2019 के मध्य शुरू होने वाले इस महोत्सव की तैयारी में पूरा धरोहर परिवार  एकजुटता से अपनी - अपनी भूमिका को निभाने में जुटा हुआ है...इस बार धरोहर अध्यक्ष श्री संदीप रावत, महासचिव लक्ष्मण बोरा, संयोजक मोहन सिंह नेगी रामलीला समिति की अध्यक्षता की  कमान श्री रत्न सिंह बोरा जी  एवम महासचिव पद की जिम्मेदारी  श्री तपोधन जोशी जी के युवा कंधों पर है...इस वर्ष निर्देशन की जिम्मेदारी एक मंझे हुये निर्देशक  श्री मनोज गौतम जी के व संगीतकार श्री हरीश मधुर जी जितेन्द्र मधुर जी  के कुशल हाथों में है, और कलाकारों के लिये इस वर्ष धरोहर का मंच एक नया अनुभव लेकर आने वाला है...हर वर्ष एक नई थीम, नया कलेवर,  नवसृजन धरोहर की विशेषता रही है, जो इस वर्ष भी नजर आयेगी.प्रभु श्रीराम लीला महोत्सव -2019 के भव्य आयोजन की विधिवत शुरुआत 17  अगस्त से लीला मंचन की रिहर्सल  श्री हरीश कराकोटी जी के घर अभय खंड में शुरू हो चुकी है, नव कलाकार नये निर्देशक के नेर्तत्व में अपनी तैयारियों में पूरी शिद्दत से लगे है, जिसमे धरोहर परिवार का हरएक मेम्बर व संस्था के  सभी पदाधिकारि अपनी अपनी जिम्मेदारियों को वेखुबी से निर्वाह कर रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ