Posts

Showing posts from January, 1970

बादलपुर पुलिस द्वारा ढाई सौ पेटी अवैध शराब बरामद

Image
रिपोर्टर अजीत रावत , दादरी : चैकिंग के दौरान थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एक आयशर केन्टर जिसमें 250 पेटी नाजायज शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का कीमत लगभग 50 लाख रुपये ) बरामद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान , श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ग्रनोगत महोदय एवं थानाध्यक्ष बादलपुर महोदय के निर्देशानुसार उ0नि0 सुनील कुमार ( ए . एस . टी . टीम गौतमबदुद्धनगर ) के नेतृत्व में ए . एस . टी . टीम गौतमबदुद्धनगर द्वारा दिनांक 26 . 8 . 19 को समय करीब 21 . 40 बजे रात्रि में चैकिंग के दौरान एनटीपीसी कट से एक आयशर केन्टर न0 DL 1 LT 2199 को एनटीपीसी कट से पकड़ा है जिसमें 250 पेटी नाजायज शराब क्रैजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का कीमत लगभग 50 लाख रुपये की बरामद हुई है । चालकाअभि0 धर्मवीर पुत्र श्री भगवान नि0 जसिया जिला रोहतक हरियाणा मौके से भागने में सफल रहा है । भागे हुए अभि0 की तलाश जारी है । अभि0 के विरुद्ध थाना बादलपुर पर मु0अ0सं0 300 / 19 धारा 60 / 63 / 72 Ex Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । माल ब

किसान एकता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन 

Image
रिपोर्टर मनोज तोमर , दिनांक 11 सितंबर 2019 ,नोएडा :-  किसान एकता संघ ने राष्ट्रीय संरक्षक चौ बाली सिंह अंबावता के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार बिजली दारों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।  इस अवसर पर किसान एकता संघ के  ललित अवाना ने कहा कि पूरे देश में किसानों की हालत खराब होती जा रही है। किसानों को धान की सिंचाई के लिए समय से बिजली नहीं दी जा रही है। प्रदेश सरकार को किसानों के हित में सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।  राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा ने कहा कि अब हर जगह किसानों का सोषण किया जा रहा है। कोई भी किसानों की सुध लेने वाला नहीं है। सरकार को हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने चाहिए।  जिला अध्यक्ष अमित अवाना ने कहा कि बढ़ी हुई बिजली की दरों से आम नागरिक परेशान हैं। गरीबों पर अत्याचार हो रहा है। किसान बहुत ही दुखी है।  इस मौके पर जितेंद्र अंबावात, राजेश कुमार, अमित अवाना, अर्जुन प्रजापति, अविनाश सिंह, विक्रम यादव, पपिंद्र मकवाना, ईश्वर आदि मौजूद