बादलपुर पुलिस द्वारा ढाई सौ पेटी अवैध शराब बरामद
रिपोर्टर अजीत रावत , दादरी : चैकिंग के दौरान थाना बादलपुर पुलिस द्वारा एक आयशर केन्टर जिसमें 250 पेटी नाजायज शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का कीमत लगभग 50 लाख रुपये ) बरामद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गौतमबुद्धनगर द्वारा अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान , श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ग्रनोगत महोदय एवं थानाध्यक्ष बादलपुर महोदय के निर्देशानुसार उ0नि0 सुनील कुमार ( ए . एस . टी . टीम गौतमबदुद्धनगर ) के नेतृत्व में ए . एस . टी . टीम गौतमबदुद्धनगर द्वारा दिनांक 26 . 8 . 19 को समय करीब 21 . 40 बजे रात्रि में चैकिंग के दौरान एनटीपीसी कट से एक आयशर केन्टर न0 DL 1 LT 2199 को एनटीपीसी कट से पकड़ा है जिसमें 250 पेटी नाजायज शराब क्रैजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का कीमत लगभग 50 लाख रुपये की बरामद हुई है । चालकाअभि0 धर्मवीर पुत्र श्री भगवान नि0 जसिया जिला रोहतक हरियाणा मौके से भागने में सफल रहा है । भागे हुए अभि0 की तलाश जारी है । अभि0 के विरुद्ध थाना बादलपुर पर मु0अ0सं0 300 / 19 धारा 60 / 63 / 72 Ex Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । माल ब