रिपोर्टर मनोज तोमर , दिनांक 11 सितंबर 2019 ,नोएडा :- किसान एकता संघ ने राष्ट्रीय संरक्षक चौ बाली सिंह अंबावता के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार बिजली दारों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर किसान एकता संघ के ललित अवाना ने कहा कि पूरे देश में किसानों की हालत खराब होती जा रही है। किसानों को धान की सिंचाई के लिए समय से बिजली नहीं दी जा रही है। प्रदेश सरकार को किसानों के हित में सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।
राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद शर्मा ने कहा कि अब हर जगह किसानों का सोषण किया जा रहा है। कोई भी किसानों की सुध लेने वाला नहीं है। सरकार को हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने चाहिए।
जिला अध्यक्ष अमित अवाना ने कहा कि बढ़ी हुई बिजली की दरों से आम नागरिक परेशान हैं। गरीबों पर अत्याचार हो रहा है। किसान बहुत ही दुखी है।
इस मौके पर जितेंद्र अंबावात, राजेश कुमार, अमित अवाना, अर्जुन प्रजापति, अविनाश सिंह, विक्रम यादव, पपिंद्र मकवाना, ईश्वर आदि मौजूद थे।
2 टिप्पणियाँ