दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता शपथ ली : स्वास्थ्य विभाग ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग दादरी के द्वारा स्वास्थ्य इकाइयों पर स्वास्थ्य कर्मियों ने मलेरिया जागरूकता शपथ ली - आज विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में हम अपने गाँव, ब्लॉक, जनपद और देश को रोग मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम शपथ लेतें है कि व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखेंगे। तथा अपने घर के आस पास, कार्यालय, अपने गाँव और मोहल्ले के आस पास जल जमाव नही होने देंगे। प्रत्येक रविवार अपने घर का निरीक्षण कर कूलर, गमलें के नीचे की ट्रे, फ्रिज के पीछे की ट्रे में एकत्रित जल को समाप्त करेंगे। तथा निष्प्रयोज्य पानी को एकत्रित नही होने देंगे तथा मच्छरदानी के उपयोग को प्रोत्साहित करेंगे। हमारे गाँव अथवा आस पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीडित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही अपने जनपद गौतमबुद्ध नगर में वर्ष 2027 तक मलेरिया की जीरो इन्डीजीनस केस करनें हेतु सामूहिक रूप से प्रयास करेंगे ताकि भारत देश वर्ष 2030 तक मलेरिया मुक्त हो सके।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजीव सारस्वत ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस का मुख्य उद्देश्य मलेरिया से लोगों को जागरूकता और उनकी जान की रक्षा करना है। यह दिवस मलेरिया जैसी गंभीर बीमारी की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने, उनके निवारण एवं नियंत्रण के लिए मनाया जाता है। पहली बार विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था, तब से प्रत्येक वर्ष मनाया जाता हैं। मच्छरों के कारण फैलने वाली इस बीमारी में हर साल कई लाख लोग जान गंवा देते हैं। मलेरिया रोग का प्रोटोजोवा प्लाज्मोडियम नामक कीटाणु है, मादा एनाफिलीज नामक मच्छर द्वारा फैलता है। मलेरिया के प्रमुख लक्षण एक निश्चित अंतराल में रोज एक निश्चित समय पर मरीज को ठंड लग कर बुखार आता हैं। सिर दर्द, मितली आना, मरीज को हाथ पैर में दर्द के साथ कमजोरी महसूस होती है। मलेरिया रोग एवं अन्य मच्छरजनित रोगों से बचने के लिए अपने घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दे। सोते समय मच्छरदानी के उपयोग करें। अपने घर में रखे कूलर व अन्य बर्तनों का 7 दिन में पानी साफ कर पानी भरे साथ ही बुखार आने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं एवं पूरा उपचार लें। इस अवसर पर डॉ संजीव सारस्वत, डॉ अनिल, डॉ सोना, डॉ कविता, डॉ अरुण कुमार, प्रदीप तिवारी बीपीएम, सुनील कुमार बीसीपीएम, सुशील कुमार एलटी, हिमांशु रावल एलटी, केशव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments