दिल्ली पब्लिक स्कूल, ‘स्नेह : एक खूबसूरत अभिव्यक्ति’ का मंचन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा।दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी विद्युत नगर में एक वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शीर्षक था–’स्नेह : एक खूबसूरत अभिव्यक्ति’। इस कार्यक्रम का मंचन एनटीपीसी की अधिशासिक बिल्डिंग में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आभा कुमार उपस्थित रहीं।  आभा कुमार अति अनुभवी शिक्षा विद्व, भूतपूर्व विभागाध्यक्षा, अंग्रेजी विभाग, दिल्ली पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा, उप प्रधानाचार्या दिल्ली पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर तथा प्रभारी प्रधान दिल्ली पब्लिक स्कूल हापुड़ के रूप में कार्य कर चुकी हैं। विशेष अतिथि के रूप में  ऋतेश भारद्वाज,  रूथैला,  कालरा एच आर, एनटीपीसी दादरी  आर.पी.सिंह कमांडेंट, सीआईएसएफ, दादरी यूनिट प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय तथा डीएवी, एनटीपीसी विद्युत नगर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 
कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना से हुआ। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या  पूनम दुआ  ने अतिथिगण का स्वागत किया। उन्होंने सभी के समक्ष विद्यालय की उपलब्धियों के साथ वार्षिक रिपोर्ट सांझा की। प्रधानाचार्या जी ने अपने संभाषण का समापन स्वरचित कविता ‘उड़ने दो’ से किया। इस कार्यक्रम में परिवार में बड़े बुजुर्गों के स्थान तथा बच्चों से उनके जुड़ाव पर महत्व देते हुए एक लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। साथ ही कक्षा 3 से कक्षा 9 तथा कक्षा 11 वर्ष 2023-24 के लगभग 108 होनहार विद्यार्थियों को शैक्षिक तथा सह-शैक्षिक क्षेत्र में विशेष प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुरस्कृत विद्यार्थियों के माता-पिता तथा अभिभावक-जन को आमंत्रित किया गया। समूह गान तथा लघु नाटिका नृत्य के उपरांत कक्षा तीन से कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को शैक्षिक तथा सह-शैक्षिक स्तर पर सम्मानित किया गया। विद्यालय में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को शैक्षिक तथा सह-शैक्षिक क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। मुख्य अतिथि  आभा कुमार  ने कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों को ‘उड़ने दो‘ का सही अर्थ समझा कर माता-पिता से से निवेदन किया के वे विद्यार्थियों को उनके सपनों के साथ उड़ने दें। वर्तमान समय में मात्र शिक्षा से ही विद्यार्थियों का विकास नहीं हो सकता। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए सह-शैक्षिक क्षेत्र में भाग लेना तथा प्रदर्शन कर स्वयं को अनुशासित करना भी अनिवार्य है। नई शिक्षा नीति ने इस ओर विशेष कदम उठाए हैं, उन्हीं को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्या  पूनम दुआ  के कुशल निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या  विद्यालय में शैक्षिक विकास के साथ-साथ विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय अतिथि जन, माता-पिता तथा अभिभावक-जन ने भी बच्चों के हौंसलों की तारीफ़ की और भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की कामना की। 


Post a Comment

0 Comments