सिटी हार्ट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव।





मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

ग्रेटर नोएडा।दादरी कठेहरा रोड़ स्तिथ सिटी हार्ट स्कूल में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव को बड़े हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमे अपने बच्चो को संस्कृति के प्रति लगाव बना रहे। पढ़ाई के साथ साथ बच्चो को आध्यात्मिक ज्ञान होना भी सिखाता है। स्कूल के ज्यादातर बच्चे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रजवलित कर हनुमान जी की प्रतिमा को माल्यर्पण कर भोग लगा कर  किया। बच्चो ने सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम विधिवत तरीके से प्रारंभ हुआ। उसके पश्चयात बच्चों ने मिलकर 21 बार लगातर दो से ढाई घंटे हनुमान चालीसा का पाठ किया। छोटी छोटी बच्चियों ने राम मंदिर पर आधारित गाना प्रस्तुत किया। हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे के संकीर्तन से बच्चों ने माहौल भक्तिमय कर दिया। बच्चो ने अपने नृत्य व गान से हनुमान जी की महिमा का गुणगान किया। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने बताया की हनुमान जी के बारे मे जितना कहा जाए उतना कम है। हमे उनसे भक्ति भाव व समर्पण की भावना से सीख लेनी चाहिए। हमे उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उनके आदर्शों को अपने जीवन मे ढाल लेना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा  ने सभी प्रतिभागी बच्चो को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपनी कक्षा में उत्तीर्ण बच्चो को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने मिलकर हनुमान जी आरती का गान किया व सभी अभिभावकों व बच्चों ने मिलकर प्रशाद ग्रहण किया। इस दौरान कार्यक्रम में दादरी स्कूल के शिक्षक, ओनर्स,  शहर के प्रतिष्टित लोग, अभिभावक व गणमान्य लोगों मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments