कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी व पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं स्वामियों के साथ बैठक

फ्यूचर लाईन टाइम्स,  रिपोर्टर राम अवध भगत, गाजियाबाद: जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों पर शुद्धता के साथ पेट्रोल, डीजल उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन गंभीर, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सभागार में पेट्रोल पंप एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं स्वामियों के साथ बैठक करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश ,जनपद के समस्त पेट्रोल पंपों पर  निरंतर रूप से की जाएगी सघन चेकिंग, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत पारदर्शिता के साथ समस्त पात्र लाभार्थियों तक राशन पहुंचाने की कार्यवाही करें विभागीय अधिकारीगण। रोस्टर के विपरीत गोदामों से राशन का उठान करने वाले दबंग कोटेदारों का होगा चिन्हीकरण जिला प्रशासन करेगा कड़ी कार्यवाही, जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने जनपद के समस्त पेट्रोल पंप स्वामियों एवं पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी पेट्रोल पंपों पर शुद्धता के साथ पेट्रोल डीजल उपलब्ध हो और किसी भी स्तर पर घटतौली न की जाए। सभी पेट्रोल पंपों पर स्वच्छ शौचालय, स्वच्छ पीने का पानी अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री बहुत ही गंभीर हैं। अतः सभी पेट्रोल पंप स्वामी सरकार की मंशा से अवगत होते हुए अपने-अपने पेट्रोल पंप का संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप स्वामियों की समाज के संभ्रांत नागरिकों में गणना होती है। अतः सभी पेट्रोल पंप स्वामी सुचिता एवं पारदर्शिता के साथ अपने-अपने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल की बिक्री सुनिश्चित कराएं ताकि मेरठ जैसी घटना जनपद में किसी भी स्तर पर न होने पाए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए सभी पेट्रोल पंप स्वामियों एवं पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों का आह्वान कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी पेट्रोल पंप स्वामी अपने-अपने पेट्रोल पंपों पर मानकों के अनुसार शुद्ध पेट्रोल डीजल की बिक्री सुनिश्चित करें वही घटतौली भी किसी स्तर पर न होने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि पेट्रोल पंप पर आने वाले सभी ग्राहकों के लिए स्वच्छ शौचालय महिला एवं पुरुष ,स्वच्छ पेयजल तथा अन्य जो मानकों के अनुसार उन्हें व्यवस्थाएं दी गई हैं उनका संचालन भी नियमित रूप से किया जाए। इसी के साथ साथ सभी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो पैट्रोल का फार्मूला भी दृढ़ता के साथ लागू कराया जाए ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में सभी पेट्रोल पंप संचालित हो सकें। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि यह कार्य सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों की टीम लगाकर सभी पेट्रोल पंप पर सघन चेकिंग कराई जाएगी। अतः किसी पेट्रोल पंप कार्यवाही प्रस्तावित ना हो  सभी पेट्रोल पंप स्वामी अपने पंपों पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए पेट्रोल पंप का संचालन करें। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप स्वामियों की समस्याओं को भी सुना गया। इस अवसर पर पेट्रोल एसोसिएशन प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि जनपद में किसी भी पेट्रोल पंप पर किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं की जा रही है और ना ही किसी पेट्रोल पंप पर घटतौली की जा रही है इसके लिए  जिला अधिकारी को आश्वस्त किया। उन्होंने छुटपुट समस्याओं के संबंध में अवगत कराया कि प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल प्राप्त करने के लिए ग्राहकों के द्वारा लड़ाई झगड़ा करने पर भी उतारू हो जाते हैं। इसी प्रकार कोई ग्राहक अपनी अपनी गाड़ी की टंकी में कैपेसिटी से अधिक डीजल पेट्रोल के लिए भी इशू बनाने का कार्य करते हैं कुछ ग्राहक बिना हेलमेट के भी पेट्रोल डीजल प्राप्त करने के लिए लड़ाई झगड़ा करने तक तैयार रहते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप स्वामियों को आश्वस्त किया कि इन बिंदुओं पर जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों द्वारा उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान कराया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग एवं मार्केटिंग विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए उन्हें स्पष्ट रूप से चेताया गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना के अंतर्गत राशन वितरण एवं मिट्टी के तेल में पूर्ण पारदर्शिता एवं स्वच्छता प्रदर्शित करने का कार्य करें इसके लिए अधिकारियों द्वारा निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी राशन विक्रेता या अन्य के द्वारा राशन एवं मिट्टी के तेल की कालाबाजारी की जाएगी तो ऐसे प्रकरणों को बहुत ही गंभीरता के साथ देकर जघन्य अपराध मानते हुए जिला प्रशासन कार्यवाही सुनिश्चित करेगा। अतः सभी अधिकारी गण गोदामों से राशन की दुकानों तक राशन एवं मिट्टी के तेल को बहुत ही पारदर्शिता के साथ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उप विपरण अधिकारी के द्वारा इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि कुछ दबंग प्रकृति के कोटेदार रोस्टर के अलावा अन्य तिथियों पर राशन गोदामों से उठाने का दबाव बनाते हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इसके सम्बन्ध में सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे कोटेदारों का चिन्ही करण करते हुए उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ताकि उनके विरुद्ध जिला प्रशासन सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित कर सकें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी उप विपणन अधिकारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। 


Post a Comment

0 Comments