-->

संतोष मेडिकल कॉलेज का तिराहा बन रहा है डंपिंग ग्राउंड।

गाज़ियाबाद : संतोष मेडिकल विजय नगर कॉलेज तिराहा प्रताप विहार के निकट दिन प्रतिदिन कूड़ा कबाड़ा व धीरे धीरे डंपिंग जोन बनता  जा रहा है जहाँ पर 20 - 30 गायें हमेशा खड़ी रहती है जो कूड़ा कबाड़ा खाती है उन पशुओ को कूड़ा खाने से बचाने के लिये कोई समाधान निकाले  व आपको अवगत है बारिश का मौसम चल  रहा है  वहां  से निकलने वाले लोगो को परेशानी व् पशुओ का रोड पर जमावड़ा,जहाँ पर वाहनों का आना जाना बहुत है किसी भी हादसे को कभी भी  बुलावा दे सकता है ।
सुबह सुबह स्कूल जाने वाले  बच्चो व माता  पिता को परेशानी हो रही है ! जहाँ हम स्वच्छ भारत की बात कर रहे है वहां  पर इतनी आबादी वाली जगह पर कूड़ा कबाड़ा इतनी मात्रा में एक सवाल खड़ा करता है !


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ