-->

सद् भावना सेवा संस्थान ने एक दिन हमारे पुलिस प्रशासन के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया

नोएडा:73 वां स्वंत्रता दिवस के अवसर पर सद् भावना सेवा संस्थान ने एक दिन हमारे पुलिस प्रशासन के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान सद् भावना सेवा संस्थान के सदस्यों ने नोएडा महानगर की हर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाहियों को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर उन्हें मिठाइयां खिलाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सेक्टर 34 पुलिस चौकी से करते हुए बताया कि हमारा संगठन भारतीय सेना और पुलिस प्रशासन को समर्पित है। एक सरहद पर हमारी रक्षा करते हैं और एक देश के अंदर। आज इनकी वजह से ही हम स्वतंत्र हैं, जो हमारे लिए अपने घरों से दूर रहकर हमारी सुरक्षा में तैनात हैं। इनको दिल से सलाम।
संस्था के सदस्य अमित अवाना ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार सैनिक विदेशी शत्रुओं से देश की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार राष्ट्र-विरोधी तत्त्वों से पुलिस हमारी रक्षा करती है। इनका सम्मान करना हमारी प्राथमिकता है। 
इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य राजेश कुमार, अविनाश सिंह, विक्रम यादव, पपिंदर मकवाना, ईश्वर कुमार, मयंक राजपूत, भानु प्रताप, सूर्यकांत, मनिक राय, रवि पांडेय, शमशेर, सचिन आदि मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ