-->

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार।

गाजियाबाद : इंदिरापुरम पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी/वाछिंत अभियुक्त(घायल)गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त  एक संदिग्ध स्कूटी  व अवैध असलहा बरामद थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा दिनाँक 22-08-19 को दौराने चैकिंग सैक्टर-5,6 की पुलिया से  वसुंधरा की तरफ जाने वाले रास्ते पर समय करीब 10: 30 बजे रात्रि में एक स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया पर नही रुका तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश  प्रभात पुत्र यशपाल निवासी गोविंदपुरम गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया है व पुलिस मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल सतबीर के भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है।  गिरफ्तार  अभियुक्त प्रभात थाना इंदिरापुरम  के मु0अ0सं0-1556/19, मु0अ0सं0 1611/19,मु0अ0सं0-1804/19 धारा 392 भादवि में वाछिंत चल रहा था जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा  25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे 01तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त एक संदिग्ध स्कूटी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद / दिल्ली के लगभग 25 अभियोग पंजीकृत है। अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ