-->

पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने दिया ज्ञापन

मुजफ्फरनगर  : सहारनपुर में पत्रकार और उसके भाई की गोली मारकर नृशंस हत्या करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को एक ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन में कहा गया है कि सहारनपुर में दैनिक जागरण के पत्रकार आशीष कुमार और उसके भाई आशुतोष की निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने एक योजना के तहत पत्रकार और उसके भाई की उनके घर में घुसकर लाठी डंडों के साथ हमला किया और उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इस घटना से पत्रकारों में भारी रोष है। हत्या के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारे अभी तक पुलिस पकड़ से बाहर है। पत्रकारों ने मांग की है कि पत्रकार आशीष और उसके भाई के हत्यारों केा जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाकर मामले की सुनवाई करायी जाये ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके। ज्ञापन मे कहा है कि प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को पांच पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है जो नाकाफी है। सरकार की ओर से दोनों मृतकों को मुआवजा राशि 25-25 लाख रूपये आर्थिक सहायता के साथ उनकी वृद्ध माता को ताउम्र पारिवारिक पेंशन दिलायी जाये ताकि वह अपना भरण पोषण कर सके। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पुनः मांग करते हुए कहा है कि पत्रकार और उनके भाई के हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाये और उनके परिवार को समुचित आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी और उनकी माता को पारिवारिक पेंशन के साथ-साथ सुरक्षा भी उपलब्ध करायी जाये। कपिल कुमार ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण, जगेन्द्र उज्जवल ब्यूरो चीफ अमर उजाला, अरविंद भारद्वाज ब्यूरो चीफ हिन्दुस्तान, एम रहमान प्रभारी पीटीआई,  रविन्द्र चैधरी सम्पादक दैनिक पश्चिमी संदेश व प्रभारी यूनिवार्ता, सचिन जौहरी प्रभारी ए.पी.एन चैनल, सुनील जैन सम्पादक नयन जागृति, श्रीमती राजवीरी देवी सम्पादक पश्चिमी ज्योति, श्रीमती चन्द्रकांता सम्पादक मु.नगर उजाला, राजेन्द्र कौशिक प्रभारी पंजाब केसरी, )षिराज राही वरिष्ठ पत्रकार, संजय अग्रवाल प्रभारी वीर अर्जुन, संजीव चैधरी प्रभारी जनसत्ता, शरद गोयल प्रभारी सिटी न्यूज,सलेकचंद पाल वरिष्ठ पत्रकार,डा. पी.के.श्रीवास्तव प्रभारी तरूण मित्र, भगत सिंह प्रभारी दैनिक हाॅक,श्यामचरण पंवार प्रभारी मेरठ समाचार,नरेन्द्र मित्तल  वरिष्ठ पत्रकार, विवेक चैहान प्रभारी दै. सदाशय,लोकेश भारद्वाज वरिष्ठ पत्रकार, सुभाषचंद सम्पादक सुपर नेशनल बुलेटिन, विजय सैनी प्रभारी इंडिया न्यूज, अमित सैनी समाचार टूडे प्रभारी, प्रवीन कुमार प्रभारी सिटी प्लस, विनोद पाराशर सम्पादक फ्रेन्डस रिपोर्टर, रूद्रेश फौजी सम्पादक आज का अर्जुन, सौराज पाल वरिष्ठ पत्रकार, राकेश अस्थान सम्पादक समय की धारणा, संदीप कुमार प्रभारी न्यूज 7, विजय शर्मा प्रभारी नवभारत टाईम्स, तसलीम अहमद सम्पादक बेनकाब अपराधी समाचार, सतपाल सिंह सम्पादक अक्षय समाचार, अनिल चैधरी मुन्नू वरिष्ठ पत्रकार, पे्रमपाल सिंह, पत्रकार संदीप वत्स, जिला ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहिताश वर्मा भी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ