पिलखुवा : क्षेत्र में खौफ का पर्याय बन रहे पशु चोरों पर पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह ना कामयाब दिख रही है। बीती रात बड़ा गांव फगौता के दो घेरों की दीवार काटकर चोर दो भैंस चोरी कर ले गए। किसानों ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। फगौता के विजय सिसोदिया ने बताया कि सोमवार रात घेर की दरवाजों के ताले तोड़कर दाखिल हुए चोर 90 हजार रुपये कीमत की 2 भैंस ले गए। आधी रात के बाद गांव में जगार हुई तो पता चला सबसे पहले बदमाश विजय पुत्र सुखबीर सिंह के मकान में घुसे तो वहां पर कुछ नहीं मिला तो गांव के महाराणा उर्फ बबलू सिंह पुत्र दफेदार सिंह के घेर दरवाजा तोड़कर भैंस चोरी कर ले गए थी और भैंस गायब थी। ग्रामीणों ने भैंसों की तलाश शुरू की लेकिन सफलता नहीं मिली। बताते चलें कि पास ही के गांव करणपुर जट्ट मिलक में शनिवार की रात कमल सिंह के घेर की दीवार काटकर चोर तीन भैंस ले गए थे। उसी रात गांव फगौता के पूर्व चेयरमैन रविंदर सिंह घेर से भैंस ले जाते वक्त जागने पर चोर फायरिंग करते हुए भागे थे इससे पहले धर्मवीर जाटव और कन्हैया लाल की। भैंस चोरी कर ले गए उसका भी आज तक ना तो रिपोर्ट दर्ज की गई और ना ही कोई कार्रवाई की गई गांवों में रोजाना हो रही पशु चोरी की घटनाओं भयभीत लोग रातभर जागकर पशुओं की रखवाली करने को मजबूर है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस तहरीर मिलने के बाद भी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज करो ली गई है जिससे मामले की जानकारी कराई जा रही है वही आसपास के क्षेत्र के लोगों में गुस्सा व्याप्त है।एसएसपी से भैंसे चोरी रोकने को लेकर फोन पर की वार्ताभाजपा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशपाल सिंह सिसोदिया ने एसएसपी से फोन पर वार्ता की रोजाना क्षेत्र में भैंसे चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस नाकाम हो रही है वहीं एसएसपी ने बताया कि वैसे चोरी की घटनाएं जल्दी खुलासा कर दी जाएंगी इसमें 4 टीमें लगा दी गई है जल्दी खुलासा होगा
0 टिप्पणियाँ