-->

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (ओवर साइट कमेटी) द्वारा एनटीपीसी दादरी प्लांट का अवलोकन ।

मनोज तोमर
दादरी : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (ओवर साइट कमेटी) के सदस्यों द्वारा एनटीपीसी दादरी पावर स्टेशन का 19 अगस्त, 2019 को भ्रमण कर अवलोकन किया गया ।कमेटी के अध्यक्ष माननीय जस्टिस  राजेश कुमार के साथ  एस के गुप्ता, क्षेत्रीय निदेशक (केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड), (श्रीमती) डॉ अर्चना द्विवेदी, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने प्लांट का दौरा किया और पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली न्यू इनिशियेटिव्स का अवलोकन कर समीक्षा की ।इस अवसर पर  ए के दास मुख्य महाप्रबन्धक (दादरी) ने समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को पावर प्लांट प्रचालन गतिविधियों से अवगत कराते हुए पर्यावरण प्रबंधन से संबन्धित जानकारी दी । एनटीपीसी दादरी में अपने दौरे के दौरान समिति सदस्यों ने कोल स्टेशन स्टेज-2 कंट्रोल रूम, एफ़जीडी, एश हैंडलिंग प्लांट और एश माउंड का दौरा किया। इस अवसर पर एक बैठक में समिति सदस्यों ने  दास एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की और एनटीपीसी दादरी पर फिल्म और प्रेजेंटेशन देखा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ