गौतमबुद्धनगर /जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास)/पदेन जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, गौतमबुद्धनगर शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने जनपद के अनुसूचित जाति के स्थाई निवासी जो गरीबी की रेखा से निचे जीवन यापन करते है, और जिनकी शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय 56460/- रूपये एवं ग्रामीण क्षेत्र में 46080/- रूपये से अधिक न हो का आवहान करते हुए जानकारी दी है कि उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 गौतमबुद्धनगर के द्वारा जनपद में पं0 दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना/शहरी क्षेत्र दुकान निर्माण योजना/लाण्ड्री एवं ड्राईक्लीन योजना संचालित है जिसमें व्यवसायिक योजनाओं मंे जो ऋण लेना चाहते है, अपने आवेदन पत्र पर पासपोर्ट साइज फोटो चस्पा करने के साथ-साथ तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति, जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 गौतमबुद्धनगर विकास भवन कमरा नं0 118 तथा ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति विकासखण्ड कार्यालय में सहायक विकास अधिकारी(स0क0)/ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) के पास अंतिम तिथि 25 अगस्त 2019 की शाम 5ः00 बजे तक जमा कर सकते है। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।
0 टिप्पणियाँ