नोएडा : संवाददाता, गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी ने पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के हल्दीराम कम्पनी को बड़े प्रोजेक्ट के लिए 53 वीघा भूमि पर कब्जा दिला दिया। गौरतलब है कि हल्दीराम कम्पनी ने अपने एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए घंघोला और म्याचा ग्राम के किसानों से जमीन ली थी। जिसमे घंघोला ग्राम की 53 वीघा जमीन ली गई थी। और किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा भी दे दिया था। लेकिन घंघोला ग्राम के किसान और अधिक मुआवजे की माँग कर जमीन पर कब्जा नही दे रहे थे। और पूर्व मे कब्जा देने का विरोध कर रहे थे। आज उपजिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर/सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा संजय मिश्रा,पुलिस क्षेत्राधिकारी ग्रेटर नोएडा द्वितीय अमित किशोर श्रीवास्तव, ओथरिटी के अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी मे शान्तिपूर्ण तरीके से हल्दीराम कम्पनी को उसकी भूमि पर कब्जा दिला दिया। गौरतलब है कि यह प्रकरण कितना महत्वपूर्ण है आप इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि इस प्रकरण को सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री मॉनिटर कर रहे हैं। इस फैक्ट्री के लगने से क्षेत्र के काफी सारे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ