-->

गांव दुजाना  के रामकौर बालिका विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया

दादरी: गांव दुजाना  के रामकौर बालिका विद्यालय में बृहस्पतिवार को  73 वां स्वतंत्रता दिवस उत्सव के रूप में बड़े धूम धाम से मनाया गया इस दौरान बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक प्रोग्रामओं  ने उत्सव में चार चांद लगा दिए बच्चों ने बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक प्रोग्रामों में हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने शहीदों की गाथा को बताया  छात्राओं ने वीरों की शहादत को नमन कर उन्हें याद किया बाहर से मुख्य अतिथि के रूप में किसान यूनियन अंबावता के तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास तथा भाई महेंद्र प्रधान प्रवीण एवं आनंद बादलपुर  के रूप में पहुंचे उन्होंने बताया कि देश की आजादी के लिए अनेक वीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह ,मास्टर ब्रहम सिंह, तथा डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर उम्मीद संस्था ने बच्चों को विस्तार से शहीदों की गाथाओं से अवगत कराया तथा शहीदों के पद चिन्हों पर चल कर राष्ट्र की सेवा करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया इस मौके पर इलम चंद , प्रबंधक जयपाल जी ,महाराम जी ,जितेंद्र जी ,किरणपाल महाशय जी, हितेंद्र नागर, शिवकुमार  ,सूबेदार प्रेम सिंह, एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ