दुजाना मे PCS-J की परीक्षा पास की युवा प्रतिभाओ का सम्मान समारोह

दादरी:- दुजाना गाँव मे PCS-J की परीक्षा पास कर जज बने क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओ का सम्मान समारोह व शेक्षिक संस्कारशाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व ADJ श्री जयप्रकाश नागर,श्रीमती सुनीता बैंसला (रेवेन्यू कमिश्नर) उपस्थित रहे। जज बने युवाओं में इंदु नागर,दीपक गौतम,निशा अली व प्रिंस जिंदल* अपने परिवारजनों के साथ कार्यक्रम मे उपस्थित रहे जिनका गाँव के विद्यार्थियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। *कार्यक्रम की अद्यक्षता श्री जगदीश नंबरदार ने की व संचालन अधिवक्ता अजीत नागर द्वारा किया गया।कार्यक्रम सयोंजक मास्टर मौजीराम नागर* ने बताया कि गाँव के सामाजिक व पढ़े-लिखे लोगो की समिति के प्रस्ताव पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे गाँव व क्षेत्र के युवाओ को जज बने इन युवाओं से प्रेरणा प्राप्त हो सके।
   इस अवसर पर जज बने इन युवाओं ने कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा मे मेहनत करने अनुरोध किया क्योंकि केवल कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही है। गाँव से मेजर रूपसिंह का उनकी पोत्री कुमारी रुपल द्वारा मेडिकल परीक्षा पास करने के लिए सम्मानित किया गया व जज बने सभी युवाओं का गाँव व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
     इस अवसर पर अजयपाल प्रधान,पेमसिंह सूबेदार,जगतसिंह,बेगराज सूबेदार, मास्टर ब्रह्मसिंह,रघुराज प्रधान,राजकुमार आर्य एडवोकेट,मदन पांचाल,संजय  ठेकेदार,सुरेन्द्र प्रेमी,जगवीर बाग़,मानवेन्द्र नागर सब-इंस्पेक्टर,अशोक नेता जी,अनिल प्रधान,संसार नागर,विनोद नागर,मा० भूपेन्द्र,मा० प्रवीण,डॉ जोगिंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments