-->

दुजाना गांव के जेडीएस परिवार ने पेश की इंसानियत की मिसाल

नोएडा :किसी की सहायता करने से  बड़ा कोई धर्म नहीं होता यही भाव लेकर दुजाना गांव के जेडीएस परिवार के लोग  निस्वार्थ रूप से रक्तदान  कर रहे हैं  ऐसी ही एक घटना जेपी हॉस्पिटल नोएडा में  घटित हुई जेपी हॉस्पिटल नोएडा से एक अनजान मोबाइल नंबर से जेडीएस परिवार के साथियों को मोबाइल पर फोन आया जिसमें बताया गया कि जेपी हॉस्पिटल नोएडा में एक छोटी उम्र की बच्ची एडमिट है जिसको ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है इसी फोन सूचना पर जेडीएस परिवार के 15 से 20 बच्चे इकट्ठे  हो कर जेपी हॉस्पिटल पहुंचे और स्वेच्छा से रक्तदान किया यह पहली घटना नहीं है ऐसे कार्य यह ग्रुप अनेकों बार कर चुका है ऐसे ही पीछे एक घटना घटित हुई राजसिंह एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया जो फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट रहा जिस  को रक्त  की  अत्यंत आवश्यकता थी । जेडीएस ग्रुप के सभी साथियों में मिलकर निर्णय लिया राज सिंह को  रक्तदान बहुतायत मात्रा में दिया गया वर्तमान स्थिति में राज सिंह स्वस्थ होकर घर वापस चला गया रक्तदान करते समय बहुत लोगों को जानकारी के अभाव के कारण रक्तदान करने से संकोच करते हैं ग्रुप के मोनू नागर का कहना है मैंने अनेकों बार रक्तदान किया है लेकिन मैं अपने को कभी भी कमजोर महसूस नहीं करता मैंने कई बार रक्तदान करने के बावजूद भी हमेशा किसी को जरूरत बंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो रक्तदान करने में  हमारी पूरी टीम हमेशा तत्पर रहती हैं यह काम हम पिछले 10 वर्ष से कर रहे हैं अब तक कई हजार यूनिट रक्तदान कर चुके हैं  जेडीएस परिवार ने अपना मोबाइल नंबर गाजियाबाद, नोएडा ,ग्रेटर नोएडा व दादरी के ब्लड बैंक को दे रखे है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ