मनोज तोमर/दादरी/एनटीपीसी दादरी में 73 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्ब कुमार दास एवं अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण (12 दिव्यांगजनों को 17 ट्राईसाइकिल, 02 व्हील चेयर, 09 कान की मशीनें और 02 बैसाखी) प्रदान किये गये दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण मिलने से खुशी की अनुभूति महसूस कर रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ