मनोज तोमर/ बिजनौर /आज रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश मे मनाया जा रहा है बिजनौर मे अलीशा ने हिन्दू भाई जितेश को बाँधी राखी वही एक और मुस्लिम लड़के फैजान ने हिन्दू लड़की ज्योति से राखी बंधवाई सभी धर्मो का प्रतीक है रक्षाबंधन का यह पावन त्यौहार यहाँ मुस्लिम और हिन्दू परिवार आपस मे मिलकर मनाते है यह त्यौहार समाज मे आपसी सौहार्द और एकता को बढ़ावा देते है यहाँ के लोग उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर का मामला बताते चले की आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी पावन पर्व पर जनपद बिजनौर में आपसी सौहार्द कायम करते हुए एक मुस्लिम बहन अलीशा ने हिंदू भाई जितेश को राखी बांधकर जहां हिंदू मुस्लिम एकता को कायम क्या है वही मुस्लिम लड़के फैजान ने हिंदू बहन ज्योति से राखी बधवाकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाहनों के मुंह पर करारा तमाचा मारा है जो हिंदू मुस्लिम एकता को हर समय बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं इन बहन भाइयों को देखा तो ऐसा ही लगता है देश में आज भी हिंदू मुस्लिम एकता कायम है और भाई बहन के रिश्ते भी कायम है चाहे वह किसी भी धर्म और बिरादरी से ही क्यों ना है।
0 टिप्पणियाँ