इटावा /बिछवा थाना क्षेत्र के गांव धनम ऊ में घी बेचने आई है गुजरात की महिला को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले आई बाद में जांच में निकला कि महिला गांव गांव की बेचकर अपना गुजारा करती है ।
गुजरात की निवासिनी जो हाल निवासी शादी लाल ग्रह शास्त्री चौक इटावा निवासिनी माला पत्नी किशोर बागी रा आई थी गांव में एक छोटी बच्ची घर से गुम हो गई थी उसे लोग तलाश कर रही थी गांव के लड़कों ने उसे ही बच्चा चोर समझा और उसे पकड़ लिया उसकी जमकर धुनाई कर दी मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले आई बाद में जांच में पता लगा कि घी बेचने आई थी उसकी शक के आधार पर गांव के लोगों ने धुनाई कर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है
0 टिप्पणियाँ