नोएडा मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा दिनांक 22 . 08 . 2010 को प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली गयी । जन स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं द्वारा नौएडा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से महोदया को अवगत कराया गया । महोदया द्वारा निम्न निर्देश दिये गये 1 . डोर टू डोर कूड़ा एकत्र किये जाने वाली संस्था मैसर्स ए0जी0 एन्वायरो द्वारा दिये गये शेडयूल के अनुरूप कार्य न किये जाने के कारण गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की एवं उनके डोर टू डोर कलेक्शन का कार्य ठीक प्रकार से नहीं किये जाने के कारण लोगों की विभिन्न माध्यमों से बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही हैं । महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि संस्था को नोटिस दिया जाये एवं यदि उनके द्वारा फिर भी कार्यशैली में सुधार नहीं किया जाता है तो काली सूची में डालने के कार्यवाही की जाये । एन0जी0ओ0 एवं जन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आयोजित की जाने वाली कार्यशाला में मेसर्स ए0जी0 एण्वायरो को भी बुलाया जाये तथा जन स्वाथ्य विभाग के अधिकारी डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन के कार्य के सत्यापन हेतु स्टाफ नियुक्त किया जाये । 2 . मैकेनिकल स्वीपिंग किये जाने वाली सस्था मैसर्स चेन्नई एम०एस०डल्लू ) के प्रतिनिधियों से उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की तथा असंतुष्टि व्यक्त करते हुये निर्देश दिये गये कि ड्राइवर को मशीन की पूरी ट्रेंनिग दे जो सफाई का कार्य किया जाये वह गुणवत्तापूर्ण हो , सड़क की वाल टू वाल पूर्ण सफाई की जाये । संस्था को निर्देश दिये गये कि जैसे दिल्ली आदि में सड़क पूर्ण रूप से साफ सुथरी दिखती है ऐसी ही सफाई होनी चाहिये । महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये संस्था को निर्देशित किया गया कि यदि कार्य करना है तो तरीके से करें अन्यथा न करें जन स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधकों को संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों का नियमित सत्यापन किये जाने के निर्देश दिये गये । कार्य में सुधार न आने पर संस्था को काली सूची में डालने की कायवाही प्रारम्भ की जाये । 3 . ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन हेतु भूमि विन्हित कर एक सप्ताह पश्चात पुनः समीक्षा की जायेगी तब तक यह सुनिश्चित कर लें भूमि उपलब्धता सुनश्चित हो जाये । 4 . महोदया द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत विभिन्न संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु सैंट्रल कंट्रोल रूप बनाये जाने के निर्देश दिये गये इस कंट्रोल रूप में विभिन्न संस्थाओं एवं नौएडा द्वारा सफाई में प्रयुक्त वाहनों की रियल टाईम मॉनिटरिंग जी०पी०एस० के माध्यम से स्क्रीन पर देखने की व्यवस्था हो । 5 . नाले में आने वाले फ्लोटिंग मैटेरियल की निरन्तर कम से कम सप्ताह में एक बार सफाई की व्यवस्था हो । 6 . महोदया द्वारा जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में सामूहिक एवं व्यक्तिगत कूड़ेदानों का वितरण किया जाये , होम कम्पोस्टिंग किट वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये । 7 . नौएडा प्राधिकरण क्षेत्र में आम जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की जानकारी देने के उद्देश्य से जिंगल चलाने , एल0ई0डी0 / मल्टीप्लेक्स सीनेमा में वीडियो प्रसारित करने , एफ0एम0 रेडियो पर जागरूकता संदेश देने , पम्फलेट बांटने , स्कूल कालेजों में कार्यक्रम करने नुक्कड़ नाटक करने , कचरा समाधान महोत्सव , राहगीरी , रंगोत्सव एवं पेण्टिंग आदि के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश दिये । 8 . गांधी जयन्ती के अवसर पर दिनांक 02 . 10 . 2019 को नौएडा क्षेत्र के विभिन्न आर0डब्लूए0 के मध्य स्वच्छता की प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक पाने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा ।
0 टिप्पणियाँ