सत्यार्थ प्रकाश उत्सव का आयोजन-: वीरेंद्र सरदाना

महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने अपना अमर ग्रंथ जुलाई 1875 में हम को दिया। इस अमर ग्रंथ को जिस व्यक्ति ने पढ़ा और समझा उस व्यक्ति के जीवन पर यह ग्रंथ अमिट छाप छोड़ गया। अनेकों के जीवन सत्यार्थ प्रकाश ने बदल दिए। जीवन के हर पहलू पर इस ग्रंथ ने प्रकाश डाला। हर अनसुलझे प्रश्न का समाधान इस पुस्तक में है।सत्यार्थ प्रकाश का जयंती समारोह मनाने एवम् महर्षि जी को स्मरण करने के लिए वेद प्रचार मंडल पश्चिमी दिल्ली ने 7 जुलाई 2019 रविवार को 10 बजे से 2 बजे तक पंचायत भवन, शाहबाद मोहमदपुर, नई दिल्ली (निकट द्वारका सेक्टर 8 ) में सत्यार्थ प्रकाश उत्सव का आयोजन किया है। इस उत्सव में सत्यार्थ प्रकाश के सत्य के भंडार का विद्वानों द्वारा विवेचना कि जाएगी।इस कार्यक्रम में बच्चे भी अपनी प्रस्तुति करेंगे।आप सभी को में इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हू। आप सभी इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित हों ।


Post a Comment

0 Comments