नोएडा लोक मंच द्वारा हिंदी के महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की 139 वी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

 नोएडा:-आज दिनाकं 31/7/19 को नोएडा लोक मंच द्वारा हिंदी के महान उपन्यासकार व संवेदनशील रचनाकार मुंशी प्रेमचंद की 139 वी जयंती पर लोकमंच के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में
मुंशी प्रेमचंद के पोते श्री अनिल राय व उनका परिवार के सदस्यों ने भी शिरकत की।


साहित्य में रुचि रखने वाले अनेक नोएडा वासियों ने कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का भरपूर आनंद लिया और साथ ही साथ मुंशी प्रेमचंद के परिवार के साथ रूबरू होने का अवसर भी मिला। कार्यक्रम में नेशनल स्कूल आफ ड्रामा के प्रख्यात  रंगकर्मी व फिल्म निर्माता शंकर सुहैल गणमान्य अतिथियों में रहे। कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद जी के सुपौत्र श्री अनिल राय पुत्र श्री श्रीपत राय (पुत्र मुंशी प्रेमचंद ) व सुपौत्र अपूर्व राय पुत्र श्री विनय कुमार राय ( पुत्र मुंशी प्रेमचंद) भी उपस्थित रहे। 


 कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री योगेन्द्र नरायण, कुलाधिपति गढ़वाल विश्वविद्यालय ने की। मुंशी प्रेमचंद की कहानियों को श्री शांतनु मुखर्जी शांतनु मुखर्जी, श्री कपिल पांडे, श्रीमती सुनीता सिंह व सबा बशीर, सैरा मुस्तफा व श्रीमती उषा छाबड़ा जैसे प्रसिद्ध कथाकार ओने अपनी अपनी शैली में प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में ठाकुर का कुआं, यही है मेरा वतन, कौशल, परीक्षा व दो बैलों की जोड़ी कहानियों को बहुत सुन्दर शैली में प्रस्तुत किया गया।


 कार्यक्रम की प्रस्तुति में नोएडा इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन द्वारा बहुत सहयोग दिया गया कार्यक्रम में श्री सुशील त्रिपाठी, महेश सक्सेना, श्री मान सिंह, अध्यक्ष श्री शनि मंदिर समिति, श्री शंकर सोहेल, राजेश बैरागी,रिशी पाल अवाना, उपेन्द्र, त्रिलोक शर्मा, आर एन श्रीवास्तव, मुकुल बाजपेई, श्री श्री छिब्बर, श्रीमती इंदिरा चौधरी, हुकमत राय,नीरु शर्मा जी, नवीन भटनागर, मनोज कटारी, ट्विंकल शर्मा, अरुण सांघी, पी के गुप्ता, श्रीमती कमलेश शर्मा, वी के सेठ, राजेश श्रीवास्तव,आर एम शर्मा ब्रम्ह प्रकाश, आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments