ग्रेटर नोएडा।नन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल के आठवें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा ने भारत के विज्ञान और शिक्षा के विषय में बताते हुए कहा कि कोई भी ज्ञान या विज्ञान ऐसा नहीं है जो भारत ने किसी का लिया हो हमेशा से भारत के ज्ञान विज्ञान को विश्व ने प्रयोग किया है I पूर्व में ज्ञान-विज्ञान को संरक्षण ना मिल पाने के कारण 'ब्रेन ड्रेन' होता रहा है लेकिन आज संरक्षण और प्रोत्साहन दोनों दिए जा रहे हैं I विद्यालय संचालकों एवं शिक्षकों के महत्त्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि आज युग बदल रहा है शिक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र में मिल रहें कार्य करने की स्वतंत्रता उनकी दक्षता को उड़ान देने में महती भूमिका निभा रही है इससे देश को सूद्रढ़ नागरिक एवं समृद्ध भारत के निर्माण में सहयोग मिलेगा I विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर ने कहा की विद्यालयों की एकजुटता तथा उनका कार्य के प्रति समर्पण देश को एक नयी दिशा और विकास की तरफ ले जाएगा Iदादरी चेयरमैन गीता पंडित ने आह्वान किया कि अभिभावक आज के बदलते माहोल में अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा दिलाने में उनके अध्यापकों की मदद करें I डी. जी. सी. सिविल नीरज शर्मा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन " नवरस" की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने आज के ज्वलंत एवं मार्मिक विषयों को दर्शाया है वो प्रशंसनीय और ग्रहण करने योग्य है I विद्यालय के डायरेक्टर डॉ आर. पी. शर्मा ने बच्चों एवं विद्यालय को शुभकामनायें देते हुए आये हुए अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया I इस अवसर पर राजेश गोयल, मनोज अग्रवाल,हर्ष उपमन्यु, मनीषा, रीना,पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप भाटी, सतीश शर्मा,विक्रांत नागर, कैलाश चौहान, ओमेन्द्र शिशोदिया एवं अन्य विद्यालय संचालक, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे I
0 टिप्पणियाँ