ग्रेटर नोएडा।"भारतीय संस्कृति की मूलभूत विशेषता है कि यह जीवन को एक एकीकृत रूप में देखती है ।ग्राम सलारपुर पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम के आयोजन,। जारचा मंडल अध्यक्ष धीर राणा ने पुण्यतिथि समर्पण दिवस पर कहा कि पंडित दीनदयालउपाध्याय जी ने अंत्योदय एकात्म मानवतावाद पर अपने विचार दिये आज उन विचारों के साथ भाजपा की सरकारें अंत्योदय के अन्तर्गत अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास कार्य कर लाभकारी योजनाओं को चलाकर जन जन तक के अंतिम व्यक्ति तक लाभ देने का काम कर रही है और उन्होंने बताया कार्यकर्ता समर्पण भाव से भाजपा के लिये अपनी एक इच्छानुसार स्वेच्छा से धन राशि डोनेट कर रहे डोनेट धनराशि को प्रदेश कोष में जमा किया जाएगा।इस अवसर पर मूलचंद प्रधान सलारपुर व सत्येंद्र शर्मा राजेश, अनिल , बिपिन,योगेश ,गजेंद्र सिंह अजब सिंह व समस्त ग्रामवासी मेरे बुजुर्ग महिला शक्ति युवा साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ