-->

गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण एवं 5 लाख रुपये का दान, गुर्जर शहीद भवन के जीर्णोद्धार के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।

दादरी, 26 जनवरी 2025: 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गुर्जर शहीद भवन, दादरी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रामसरन नागर (एडवोकेट, सचिव गुर्जर विद्या सभा, संचालिका मिहिर भोज शिक्षण संस्थान दादरी, पूर्व अध्यक्ष दीवानी एवं फौजदारी जिला बार एसोसिएशन और पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गौतमबुद्ध नगर) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सभी को देशभक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान रामसरन नागर ने गुर्जर शहीद भवन के जीर्णोद्धार के लिए अपने माता-पिता की स्मृति में 5 लाख रुपये (₹5,00,000) की दानराशि देने की घोषणा की। इस पुनीत कार्य के लिए संस्था ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।

दानराशि के स्मृति पत्थर का उद्घाटन क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में माननीय नरेंद्र सिंह भाटी (एमएलसी, पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतवीर सिंह गुर्जर (पूर्व विधायक, दादरी) ने की।

इस मौके पर श्री रामसरन नागर ने कहा, "गुर्जर शहीद भवन हमारे समाज और संस्कृति का प्रतीक है। इसके जीर्णोद्धार के लिए योगदान देना मेरे लिए गर्व की बात है।"

कार्यक्रम में क्षेत्र के कई विशिष्ट व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें समाजसेवी, शिक्षाविद्, और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल थे। सभी ने श्री रामसरन नागर के इस योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया।

गुर्जर विद्या सभा दादरी के कार्यालय अधीक्षक ने संस्था की ओर से श्री रामसरन नागर और सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योगदान समाज की समृद्धि और एकता का प्रतीक बनेगा।

यह आयोजन समाज के विकास और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने वाला अद्वितीय कार्यक्रम साबित हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ