-->

अखिल भारत हिन्दू महासभा की तीन प्रदेशों की कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग! स्वामी चक्रपाणि महाराज

रामानन्द तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नई दिल्ली।
नई दिल्ली (10 जुलाई) अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज के निर्देश पर केंद्रीय कार्यालय हिंदू महासभा भवन से जारी निर्देश में यह बताया गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार और  हरियाणा तीनों प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से  भंग कर दिया गया है, उक्त जानकारी हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर इंदिरा तिवारी ने प्रेस के माध्यम से दिया,उन्होंने बताया कि इन प्रदेशों में जल्द ही पहले ब्लॉक और जिले स्तर पर  बैठक कर स्थानीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाई जाएगी एवं स्थानीय कमेटी का निर्माण होगा, उसके बाद 3 नवंबर तक प्रदेश की कमेटी बनाई जाएगी, राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि तीनों प्रदेश कमेटी भंग करने का उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना है और नए,पुराने निष्ठावान समर्पित लोगों का अवसर प्रदान करना है,इसके लिए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश रैना की अध्यक्षता में एक 7 सदस्यों की कमेटी गठित की है जो प्रदेशों के गठन में अपना योगदान देंगे जिसमे  मुख्य 1, कुमार इंद्रदेव, 2,राजीव कुमार आशीष,3 श्री मनोज त्रिवेदी,4 श्रीकांत पाण्डेय,5 श्री जग विजय लोधी , 6 श्री विजय पांडेय,7 रणवीर चौधरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ