पेशेंट लंबी लाइन तथा परेशानियों का सामना कर पूरा-पूरा दिन अस्पताल में बीता रहै है

निर्दोष सिंह तोमर विशेष संवाददाता‌ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल , ईएसआईसी, शालीमार गार्डन साहिबाबाद द्वारा AAA +ESIC ऐप को लांच हुए का करीबन एक वर्ष से अधिक हो गया है परंतु अभी तक यह सुचारू रूप से पेशेंट को लाभ न मिल पाने के कारण पेशेंट लंबी लाइन तथा परेशानियों का सामना कर पूरा-पूरा दिन अस्पताल में बीत जाया करता है वहीं पर अस्पताल विकसित करने पर हमारे मीडिया कर्मी को हेल्प डेस्क प्रभारी दिनेश कुमार ने जानकारी कि जब से हमारे डिप्टी डायरेक्टर हर्षद चोला तथा एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर बब्लेश मीना ने चार्ज संभाला तब से जो भी बीमार पेशेंट आदि आते हैं उनको भिन्न-भिन्न तरीके का लाभ मिलता है तथा एक से डेढ़ घंटे में ही अस्पताल में चेकअप से लेकर दवाई लेने तक कोई भी असुविधा तथा परेशानी नहीं होती है और पेशंटों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दे रही थी कि जहां दो-दो घंटे तीन-तीन घंटे लाइन में लगकर भूख प्यास पेशेंट अपनी बारी का इंतजार करता तथा दवाई लेने का इंतजार करता वही आज 1 घंटे के अंदर ही पेशेंट अपनी जांच तथा डॉक्टर परामर्श लेकर दवाई लेकर फ्री हो जाता है तथा इस ऐप से जो फायदे हैं नंबर एक लाइन लगाने का झंझट नहीं रहा तथा आधार से लिंक T i C ईएसआई कार्ड में बदलाव तथा ऑनलाइन डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक करना दवा घर पर डिलीवरी होना तथा सैंपल घर से कलेक्शन की सुविधा इत्यादि कई अन्य लाभों से लाभान्वित हो रहे हैं और समय-समय पर कई जगहों पर कर्मचारी बीमा राज्य निगम अस्पताल द्वारा कैंप का लगाना तथा लोगों को लाभ पहुंचाना आदि इनकी विशेष प्राथमिकता है

Post a Comment

0 Comments