मनोज तोमर /दादरी/एनटीपीसी दादरी में स्वतंत्रता दिवस समारोह पारंपरिक श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) अपूर्व कुमार दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा स्कूली बच्चों और सी आई एस एफ जवानों की आकर्षक एवं भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।इस अवसर पर अपने संबोधन में दास ने देश की आज़ादी के लिये स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। दास ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान तथा उनके राष्ट्रप्रेम का भी उल्लेख किया। उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए दास ने एन टी पी सी द्वारा प्राप्त उल्लेखनीय उपलब्धियों सहित विद्युत क्षेत्र में एनटीपीसी दादरी के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की। दास ने उपस्थित कर्मचारियों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिये बधाई देते हुए राष्ट्रहित की योजनाओं में अपना बहुमूल्य योगदान देने का अनुरोध किया। समारोह में जागृति समाज की अध्यक्षा श्रीमती प्रदिप्ता दास सहित विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, सीआईएसएफ के लिए पुरस्कार भी प्रदान किये गये।
0 टिप्पणियाँ